इलेक्ट्रानिक्स कंपनी में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में बुधवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया
नोएडा। सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में बुधवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित कंपनी मालिक की शिकायत पर फेज-3 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस कंपनी में चोरी हुई वहां गॉर्ड तैनात नहीं था यही नहीं उसके आसपास की बिल्डिंग भी खाली है।
जानकारी के मुताबिक मनीश अग्रवाल गाजियाबाद में रहते है। उनकी सेक्टर-63 पी-275 में एडवांस इलेक्ट्रानिक्स नाम से कंपनी है। कंपनी में इनवर्टर बनाने का काम किया जाता है। बुधवार रात यहा बगल की खाली बिल्डिंग से चोर कंपनी के अंदर घुसे।
जिस बिल्डिंग में यह कंपनी चल रही है उसका बेसमेंट व प्रथम तल दोनों ही खाली है। कंपनी दूसरे तल पर चल रही थी। चोरों ने यहा बड़े इतमिनान के साथ घटना को अंजाम दिया। चोर कंपनी से चार लैपटॉप, तीन बंडल तार, पावर कॉर्ड, 10 बल्ब , इनवर्टर आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


