युवक ने महिला पर पिचकारी से तेजाब फेंका
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके में होली से पहले खौफनाक पिचकारी सामने आई है

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके में होली से पहले खौफनाक पिचकारी सामने आई है। एक शख्स ने सातवीं क्लास की छात्रा और उसके भाई व जीजा पर पिचकारी में तेजाब भर कर उनके ऊपर फेंकने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया।
हालांकि इस हादसे में सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन इसमें उनके कपड़े जल गए हैं। तेजाब की कुछ बूंदे लड़की के बालों पर गिरी है। इस हादसे को देखते हुए पुराने विवाद माना जा रहा है। हादसे के वक्त छात्रा अपने जीजा और भाई के साथ घर जा रही थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया है। लोगों की मानें तो शख्स ने जैसे ही छात्रा पर तेजाब फेंका तो दोनों दोनों लोग पीछे हट गए। कुछ बूंदे उनके चेहरे और कपड़ों पर आई। तेजाब की बूंदे पड़ते ही लोगों ने जल्द से जल्द पास के एक हैंडपंप से पानी से चेहरा धुलावाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों अपने घर आ गए हैं। लेकिन, खौफनाक पिचकारी कांड ने सभी को हिला कर रख दिया है और होली से पहले पिचकारी में तेजाब भरने की घटना के बाद इलाके में दहशत है।


