पंचायत में जूते लगने पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
एक युवक को पंचायत में जूते पड़े जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी

पलवल। एक युवक को पंचायत में जूते पड़े जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के निकट रहने वाले फत्ते ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके 17 वर्षीय पुत्र नीरज के खिलाफ पड़ोस की रहने वाली लड़की ने एक शिकायत मोबाइल फोन से मैसेज भेजने के संबंध में पुलिस चौकी को 19 फरवरी को दी थी। जिसके बाद उसने पुलिस वालों से दो दिन का सामय लड़के नीरज को पेश करने के लिए मांगा था। इस संबंध में कॉलोनी के मौजिज व्यक्तियों के सामने पंचायत हुई थी।
पंचायत में नीरज के पिता ने कहा था कि लड़की का मामला है। उनका लड़का अनपढ़ है, जिसको मोबाइल चलाना नहीं आता। फिर भी वे खुद समाज के सामने गलती मानते हैं। शिकायत में कहा है कि उनके लड़के को पंचायत में भी लड़की के मामा ने दो जुते मारे और 20 फरवरी को शाम को कॉलोनी में राजीनामा हो गया था। कॉलोनी के सामाजिक लोगों ने राजीनामा दरखास्त पर हस्ताक्षर किए थे।
शिकायत में कहा है कि रात में ही राजीनामा लेकर चौकी जा रहे थे तो लड़की के मामा ने राजीनामा की कॉपी नहीं दी और कहा कि वे राजीनामा नहीं करेंगे। वे लड़के को जान से मारेंगे। फत्ते ने शिकायत में कहा है कि वह 21 फरवरी को कॉलोनी के मौजिज व्यक्तियों के पास दोबारा गया और कहा कि जो राजीनामा रात हुआ था, उसको पड़ोसी नहीं मान रहे हैं। आरोप है कि जब फत्ते कॉलोनी वालों से मिलने गया था तो पीछे से लड़के नीरज को पड़ोसी लड़की, उसकी मां, उसके मामा ने गली में थप्पड़ घूंसे और चप्पल से पीटा।
नीरज की मां ने हाथ पैर जोड़कर उनसे नीरज को छुड़वाया। जब वह नीरज को घर लेकर आई तो वह कह रहा था कि मां अब ये लोग हमारे सारे परिवार को खत्म कर देंगे। हम बाहर के रहने वाले हैं। मेरी इन लोगों ने पंचायत में भी माफी मांगने के बाद जूते मारकर काफी बेइज्जती की और आज फिर मेरी पिटाई की है। अब मैं जीना नहीं चाहता। इसके बाद वह अचानक घर से निकल गया और ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पड़ोसी लड़की, उसकी मां, मामा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


