झाड़ फूंक कराने आए युवक ने बैगा परिवार पर किया हमला, युवती की मौत, दो गंभीर
पुलिस सूत्रों के अनुसार भूमकाम के निवासी आरोपी संतु उसेण्डी की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र के पाड़ेंगा गांव में झाड़ फूंक कराने आए एक युवक ने बैगा परिवार पर तबाड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है और दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भूमकाम के निवासी आरोपी संतु उसेण्डी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसे झाड़ फूंक कराने कल शाम परिजन बैगा के पास ले गए थे। इसी दौरान उसने पीछे से बैगा के सर पर सब्बल से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आईं बैगा की बेटियों पर भी आरोपी ने वार कर दिया। हमले में ललिता नरेटी की मौत हो गई और बैगा चैतू राम नरेटी और युवती सोमा नरेटी घायल हो गए हैं।
गंभीर रुप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए नजकीदी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीण ने आरोपी को रस्सी से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।


