युवक के खाते से निकले तीन लाख रुपए
नाइजीरिया में मौजूद एक निजी कंपनी के क्वालिटी मैनेजर के नोएडा स्थित बैंक खाते से जालसाज ने फर्जीवाड़ा कर 3.75 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।
नोएडा। नाइजीरिया में मौजूद एक निजी कंपनी के क्वालिटी मैनेजर के नोएडा स्थित बैंक खाते से जालसाज ने फर्जीवाड़ा कर 3.75 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। इलाहाबाद स्थित गांव पर मकान बनवाने के लिए जब मैनेजर ने भाई के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश की तो फर्जीवाड़े का पता लगा। मैनेजर के भाई ने पुलिस व साइबर अपराध अन्वेषण केंद्र (सीसीसीआई) से शिकायत की है। सीसीसीआई मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले शशिकांत तिवारी पहले नोएडा स्थित निजी कंपनी में काम करते थे। कुछ वर्ष पहले उनका ट्रांसफर जम्मू हुआ। जम्मू नौकरी ज्वाइन करने के कुछ समय बाद ही वह नाइजीरिया चले गए। नाइजीरिया स्थित कंपनी में वह क्वालिटी मैनेजर हैं। नोएडा में काम करने के दौरान उन्होंने खाता सेक्टर-61 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में खोला था। नाइजीरिया से वह पैसा नोएडा स्थित बैंक खाते में ट्रांसफर कर रखे थे। शशिकांत के भाई रविकांत दिल्ली में रहते हैं और गाजियाबाद स्थित निजी कंपनी में काम करते हैं।
रविकांत ने बताया कि उनके गांव में मकान बन रहा है। उस मकान के लिए ही पिछले दिनों जब उनके भाई ने अपने खाते से रविकांत के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश करने लगे तो ऑनलाइन अकाउंट नहीं खुल रहा था। कस्टमर केयर से बातचीत करने पर पता चला कि खाते का मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी बदल दी गई है। वहीं खाते से 15 फरवरी को दो बार में कुल करीब तीन लाख 75 हजार रुपए ट्रांसफर हो चुके हैं।
फर्जीवाड़े की जानकारी मैनेजर शशिकांत ने फोन कर भाई रविकांत को दी। रविकांत ने बताया कि छानबीन में पता लगा है कि एक बार में एक लाख 75 हजार रुपए मोबाइल बैंकिंग के जरिए, जबकि दूसरी बार दो लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए फर्जीवाड़ा कर भोपाल स्थित एक बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया है।


