सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर योगी ने किया नमन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश और दुनिया जिन्होंने अपने महान क्रांतिकारियों के कारण आजादी की अनूभूति की है वे नेता जी को नमन कर रहे हैं।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and Governor Ram Naik paid tribute to Netaji Subash Chandra Bose on his birth anniversary in Lucknow pic.twitter.com/mNLwsp0axL
— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2018
योगी ने कहा, "जब देश की आजादी के लिए विभिन्न प्रकार की क्रान्तिकारी गतिविधियां संचालित हो रहीं थीं, उस समय नेता जी ने कहा था कि देश को स्वाधीनता भीख मांगने से नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा था कि भारत सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, यह जीती-जागती जीवंतता की एक प्रतिमूर्ति है।
उन्होंने कहा कि केवल हुकूमत के सामने हाथ फैलाने से हमें स्वाधीनता नहीं मिल सकती। देश के क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान से ही आजादी मिल पाएगी।"
योगी ने कहा कि नेता जी भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में हमेशा याद किए जाते रहेंगे। देश के युवाओं का आह्वान करने को नेताजी का 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा सिर्फ एक नारा न रहकर नौजवानों के लिए मंत्र बन गया।


