संविदा कर्मचारियों का उत्पात, तीन दिन हायपैड कंपनी में काम बंद
भयभीत कंपनी अधिकारियों ने अगले तीन दिन तक कंपनी का संचालन पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है

नोएडा। हायपैड टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को सेक्टर-63 के सी-154 स्थित कंपनी में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कंपनी के द्वितीय तल पर तोड़फोड़ कर मोबाइल ले जाने का प्रयास किया। बाउंसरों के साथ हुई झड़प के बाद कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। इससे भयभीत कंपनी अधिकारियों ने अगले तीन दिन तक कंपनी का संचालन पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है। अपने सभी अधिकारियों को सोमवार को बुलाया है।
बता दें कि इस कंपनी के अंदर चीन की एमआई व ओपो सहित चार कंपनियों के नौ लाख मोबाइल की एसेम्बलिंग की जाती है लेकिन दीपावली के बाद यह एसेम्बलिंग 50 फीसद कम हो चुकी थी। ऐसे कंपनी के पास काम नहीं था। लिहाजा कंपनी कर्मचारियों की संख्या में कमी करने का प्रयास कर रही थी।
कंपनी अधिकारियों के मुताबिक कंपनी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर मोबाइल एसेम्बलिंग यूनिट लाइन व तीन पैकेजिंग यूनिट लाइन का संचालन किया जाता है। कंपनी के ठीक बगल ओपी कंपनी में नई यूनिट का संचालन शुरू करने की कंपनी की योजना था। इस पर काम चल रहा था, लेकिन बिजली व ट्रांसफार्मर का काम शेष रहने की वजह से दिसम्बर के मध्य में पूरी तरह से इस यूनिट पर काम शुरु होने की उम्मीद है।
कंपनी अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को चायनीज मैनेजमेंट की ओर से मध्य दिसम्बर में कर्मचारियों को कंपनी में आने के लिए कहा था। करीब 15 दिन प्रशिक्षण देकर नई यूनिट में काम शुरू करने की बात कही थी, लेकिन कर्मचारी कंपनी प्रबंधन की बात मानने को तैयार नहीं थी। लिहाजा चायनीज मैनेजर से सुबह उलझ गए। इस दौरान सेंकेड फ्लोर पर कर्मचारियों उत्पात मचा दिया। उत्पात मचाने वाले संविदा कर्मचारियों ने एसेम्बलिंग लाइन में तैयार मोबाइल को उठाकर ले जाने का प्रयास भी किया।


