मध्य प्रदेश से आकर दिल्ली में भटक रही महिला को मिल गया उसका पति
मध्यप्रदेश से अपने पति को ढूंढ़ने निकली गीता (काल्पनिक नाम) को यह भी नहीं पता था कि उसका पति दिल्ली में कहां रहता है

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश से अपने पति को ढूंढ़ने निकली गीता (काल्पनिक नाम) को यह भी नहीं पता था कि उसका पति दिल्ली में कहां रहता है और कहां, क्या काम करता है। लेकिन गीता ने मध्य प्रदेश से रेलगाड़ी पकड़ी और अपने साथ चार महीने के बच्चा को लेकर दिल्ली पहुंच गई।
गीता बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी भी नहीं है और जब वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चे को लेकर भटक रही थी तभी उसे मिले एक सहारे से आज वह अपने पति के पास पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता ने स्टेशन पर मौजूद एक एनजीओ में काम करने वाले व्यक्ति ने संपर्क किया और फिर दिल्ली महिला आयोग की महिला हेल्पलाइन 181 पर इसकी सूचना दी।
आयोग की काउंसलर गीता के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसकी दो शादी हुई हैं पहले पति ने उसे तलाक दे दिया था उसके बाद उसके पिता ने उसकी दूसरी शादी राजेश (बदला हुआ नाम) के साथ कर दी। राजेश कुछ दिन मध्यप्रदेश में ही गीता के साथ रहा और फिर उसे अपनी मां के घर जाने के लिए बोल दिया और खुद दिल्ली काम करने आ गया।
अपने पति को ढूंढ़ने के लिए ही गीता दिल्ली आ गई जबकि उसके पास अपने पति का फोन नंबर था लेकिन उसके पास उसे फोन करने के लिए कोई फोन नहीं था। आखिरकार फोन पर संपर्क व बातचीत के घंटों इंतजार के बाद गीता का पति पहुंचा तो राजकीय पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद गीता को उसके पति के साथ भेज दिया।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि अच्छा रहा कि गीता की एनजीओ वाले ने मदद करने के लिए दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर फोन किया और गीता रेलवे स्टेशन पर देह व्यापारियों के हाथों में जाने से बच गई।


