Begin typing your search above and press return to search.
धान कूटने जा रही महिला की गला दबाकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के गोबर सहाई गांव में गुरूवार काे धान कूटने जा रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र के गोबर सहाई गांव में गुरूवार काे धान कूटने जा रही महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पश्चिम शरीरा क्षेत्र के लोधौर गांव की सविता देवी (30) का विवाह पांच वर्ष पूर्व गोबर सहाई गांव के रामबरन के साथ हुआ था। तभी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोगों द्वारा सविता देवी को प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज की मांग पूरी किए जाने पर आज सवेरे सविता देवी गांव के बाहर खेत में धान कूटने जा रही थी तभी रास्ते में उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी और शव रास्ते में फेंक दिया।
पुलिस ने पति के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Next Story


