Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरपंच बनीं आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष तमिनमनी सीताराम की पत्नी

आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तमिनमनी सीताराम की पत्नी तमिनमनी वाणीश्री ने तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में सरपंच के पद पर जीत दर्ज कर ली है

सरपंच बनीं आंध्र प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष तमिनमनी सीताराम की पत्नी
X

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष तमिनमनी सीताराम की पत्नी तमिनमनी वाणीश्री ने तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में सरपंच के पद पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने श्रीकाकुलम जिले के अमादलवलासा मंडल में तोगाराम गांव के सरपंच का चुनाव जीता है। चुनाव में 1,460 मतों में से 1,123 मत पड़े। इसमें से वाणीश्री को 808 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी को 298 वोट मिले।

इसी तरह पूर्वी गोदावरी जिले में भी एक विधायक की मां ने सरपंच का चुनाव जीता है। रामपचोड़ावरम के विधायक नागुलपल्ली धनलक्ष्मी की मां नागुलपल्ली राघवा ने अड्डातीगला मंडल के गोंडोलु गांव से सरपंच का पद जीता है।

प्रकाशम जिले के बेस्थावरिपेटा से एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा बुद्दुला अश्रिताज्योति ने युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की ओर से चुनाव लड़ा। यह सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित थी।
शिक्षित युवाओं के चुनाव में उतरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। चित्तूर जिले में भी 23 साल की महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बांदी शशिकला ने तीसरे चरण के चुनाव में सरपंच पद पर जीत हासिल की। वह बेंगलुरु में जॉब करती थीं लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

गुंटूर जिले में एमएलसी जंगा कृष्णमूर्ति के बेटे जंगा सुरेश ने डचेपल्ली मंडल के गामलापाडु गांव में सरपंच पद का चुनाव जीता। संयोग से सुरेश के पिता भी सरपंच रहे हैं और बाद में वे विधायक और एलएलसी बने।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it