आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने की जरूरत : भारत
भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डा के बाहर हुए बम विस्फोट की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि इस घटना के बाद पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है

नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डा के बाहर हुए बम विस्फोट की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि इस घटना के बाद पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।
भारत ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “भारत आज काबुल में घटित हयीं बम विस्फोट की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता है।"
आधिकारिक बयान में कहा गया, “हम इस आतंकवादी हमले के शिकार हुए परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। आज के हमले दुनिया को आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ एकजुट होने होने की जरूरत को पुष्टि करते हैं।"
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डा के पास हुए दो बम धमाकों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी तथा 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।


