दिल्ली में मौसम खुशनुमा, कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से बादल छाये रहने और कुछ इलाकों में बुंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से बादल छाये रहने और कुछ इलाकों में बुंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का सबसे कम है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 2.2 मिलीमिटर बारिश रिकॉर्ड की गयी और सापेक्षिक आद्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 22 प्रतिशत दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार दिन में बारिश होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने और शाम में तेज हवा चलने का अनुमान है औश्र अधिकतम तामपान 35 डिग्री सेल्सियस के आपसपास रहने की संभावना है।
बुधवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। इस मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान इतना कम रिकाॅर्ड हुआ।
केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार दिल्ली का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 दर्ज किया गया जो सामान्य श्रेणी में आता है।


