मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के साथ हवाओं का झोंका
रविवार को सुबह से ही मौसम ने करवट बदलते आसमान में बदली छाई रही

खरोरा। रविवार को सुबह से ही मौसम ने करवट बदलते आसमान में बदली छाई रही। वहीं कहीं कहीं पानी की बूंदे भी पड़ी । बदली और बूंदाबांदी के कारण तापमान में एकाएक गिरावट आ गई है,
वहीं शाम को तेज बारिश के साथ ठंडी हवा भी चली, मौसम के बदलते मिजाज से दलहन व तिलहन की फसल को नुकसान बेमौसम हो रही बारिश से दलहन व तिलहन के लिए घातक सिद्ध हो रही है।
बारिश से धान की फसल को फायदा मिलेगा। वहीं चना, अलसी , तीवरा की फसलें प्रभावित होगी पके दाने भीग कर खराब हो जाएंगे द्य सब्जी की फसलों में कीट प्रकोप की आशंका है।
इधर मौसम में लगातार तब्दीली का दौर जारी है वही सुबह और शाम को हल्के ठंड का एहसास होने लगा है। गर्मी और ठंड के इस मिले जुले मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।
इधर रविवार सुबह से ही दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ स्थानों में बारिश की बूंदे चलने से लोगों लोग मौसमी बीमारियों की मार से चिंतित नजर आने लगे हैं। कहीं तेज बारिश के साथ आंधी भी का आलम बने रहने से लोगों को ठंड का अहसास भी होने लगा है। वहीं नन्हें बच्चों में संक्रमण समेत सर्दी, बुखार व अन्य बीमारियों को लेकर लोग चिंतित नजर आने लगे हैं।


