जनता की आवाज दबाने वाली दुर्बल सरकार है : प्रियंका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कटाक्ष किया कि जनता की आवाज को दबाने वाली भाजपा सरकार छप्पन इंच के सीने वाली नहीं बल्कि दुर्बल सरकार है

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कटाक्ष किया कि जनता की आवाज को दबाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार छप्पन इंच के सीने वाली नहीं बल्कि दुर्बल सरकार है।
श्रीमती वाड्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में फतेहपुर कस्बे में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया है। जनता अधिकार मांगती है तो उसे जेल में डाला जाता है। जनता की आवाज दबाई जाती है। यह छप्पन इंच के सीने वाली सबल नहीं बल्कि दुर्बल सरकार है। आप वोट के द्वारा उन्हें बदल डालिये।
उन्होने कहा कि यह जुमले वाली सरकार है। जुमलों के अलावा देश की जनता को सरकार से कुछ हासिल नहीं हुआ है। इस बार इन जुमलेबाजों को सरकार से हटायें। पीएम के पास अपने क्षेत्र वाराणसी की जनता से संवाद स्थापित करने का समय नहीं था। गांव के गरीब किसान पीएम का इंतजार ही करते रहे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस सरकार में प्रचार तो बड़ा हो रहा है, प्रधानमंत्री की फोटो भी दिखती है। यह फैलाया जा रहा कि पहले देश में कुछ हुआ ही नहीं है। किसान जानवरों से परेशान हैं। किसानों के बीमा का लाभ उद्योगपति को मिल रहा है। किसानों का कर्ज माफ करने को पैसा नहीं है, लेकिन उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने को पैसा है। प्रधानमंत्री के बड़े बड़े इंटरव्यू आ रहे हैं, पर वह किसी गरीब के घर नहीं गए।


