कोटा में ठहरे छात्रों के घर पहुंचने की राह हुई और आसान : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में फंसे प्रवासी मजदूरों व कोचिंग के लिए रह रहे छात्र-छात्राओं को अपने गृह राज्य जाने की छूट गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने का स्वागत किया है

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में फंसे प्रवासी मजदूरों व कोचिंग के लिए रह रहे छात्र-छात्राओं को अपने गृह राज्य जाने की छूट गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इन छात्र-छात्राओं के घर जाने की राह अब और आसान हो गई है। बिरला ने अपने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस से कोटा में ठहरे हुए कोचिंग के विद्यार्थी आसानी से घर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण संसदीय क्षेत्र कोटा ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देशभर में विभिन्न राज्यों में रह रहे विधार्थियों, प्रवासी श्रमिकों और पर्यटकों की घर वापसी होगी।
लोकसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए राज्य सरकारें अपना प्रोटोकॉल तय करते हुए शीघ्र ही सभी लोगों को अपने अपने घरो में भेजने की व्यवस्था करेंगी।
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों आदि को अपने गृहराज्य जाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी है। गृहमंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक लोगों को ले जाने के लिए सभी राज्य नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।
राज्यों को अपने लोगों को लाने और दूसरे राज्यों के लोगों को भेजने के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एक दूसरे के राज्यों में समूह में फंसे लोगों को लाने और ले जाने के लिए राज्य आपस में चर्चा कर उचित व्यवस्था बनाएंगे।


