वाटर कूलर का विधायक ने किया लोकार्पण
देवरी स्थित शा. आईटीआई भवन मोहम्मद यासिन द्वारा अपने पिता स्व. मो. याकूब जालीयावाला के याद में दिये गये वाटर कूलर का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेष खनिज निगम में अध्यक्ष षिवरतन ने किया....

भाटापारा। देवरी स्थित शा. आईटीआई भवन मोहम्मद यासिन द्वारा अपने पिता स्व. मो. याकूब जालीयावाला के याद में दिये गये वाटर कूलर का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेष खनिज निगम में अध्यक्ष षिवरतन ने किया। उपस्थित आईटीआई छात्रो को संबोधित करते हुये विधायक शर्मा ने कहा कि इस विद्यालय में आप लोगों का तकनिकी षिक्षा दी जा रही है। आप इसका उपयोग दुसरे के यहॉ नौकरी मांगने बजया स्वयं का रोजगार खोलकर दुसरो को रोजगार देवें।
हमारी डॉ. रमन सिंह सरकार का उददेष्य यही है कि हमारे छ.ग. के नवजवानों को तकनिकी षिक्षा देकर उन्हे अपना स्वयं का रोजगार देने की है। यहॉ वेल्डर, इलेक्ट्रीषियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डीजल मैकेनिक, फिटर की जो षिक्षा दी जा रही है।
उसमें स्वयं के रोजगार के बहुत संभावना रहती है। इस अवसर पर प्राचार्य वि.के. मिश्रा ने विधायक शर्मा द्वारा दिये गये फर्निचर एवं पहुॅच मार्ग की सड़क बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि मो. यासिन ने अपने पिता स्व. याकूब जालियावाला की याद में गजानंद महाविद्यालय एवं शा. कन्या महाविद्यालय में भी वाटर कूलर की सेवा दी है।
इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी मनेन्दर सिंह, हेमंत नायडू, मो. यासिन सहित प्रषिक्षण अधिकारी श्रीमती पूनम राजपूत, बलराम देवांगन, भूषण साहू, दिलीप सिंह ठाकुर, देवेन्द्र सेन, विपिन तिवारी, ललित चन्द्राकर, देवेन्द्र वर्मा, तरूण देवांगन।


