विस अध्यक्ष शामिल हुए स्व-सहायता समूह सम्मेलन में
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम स्वराज अभियान के अंतिम दिन बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरीडीह में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन में शामिल हुए

बलौदाबाजार। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम स्वराज अभियान के अंतिम दिन बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरीडीह में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन में शामिल हुए।
इस मौके पर उन्होंने बलौदा बाजार विकासखंड के 15 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास का प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इनमें मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत ग्राम पंचायत डोंगरीडीह के 8 हितग्राहियों एवं ग्राम कोरदा के 7 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इस योजना के तहत ग्रामीण हितग्राहियों को स्वयं के जमीन पर भवन निर्माण के लिए लगभग एक लाख पचास हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बलौदा बाजार विकासखंड के 9 स्व-सहायता समूहों को स्वयं के रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से एक-एक लाख रूपए का ऋण राशि का चेक प्रदान किया। श्री अग्रवाल ने मछली पालन विभाग की ओर से मछली पालकों को जाल वितरित किया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत स्व-रोजगार स्थापित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा बाजार सुलोचना यादव, कलेक्टर जे.पी.पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक आर.एन.दाश वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार तीर्थराज अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलौदा बाजार किरण कौशिक सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूहों की महिलाएं, किसान और नागरिक मौजूद थे।


