पुलिस के रवैये से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बच्चे के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने हसौद थाना पहुंचे परिजनों से पुलिसिया दुर्व्यवहार का मामला......
दुर्घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर हुआ विवाद
जांजगीर। अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बच्चे के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने हसौद थाना पहुंचे परिजनों से पुलिसिया दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ा और लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। जो देर रात तक चलता रहा।
मामला हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा का है, जहां आज दोपहर 3 बजे अज्ञात चार पहिया कार की ठोकर से गांव के 10 वर्षीय आशीष पिता तीजराम कश्यप घायल हो गया। घटना के बाद घायल बच्चे को क्षेत्रीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। दूसरी तरफ घटना के बाद मामले की रिपोर्ट लिखाने गांव के भोला कश्यप, शिव कश्यप, राजू कश्यप सहित अन्य हसौद थाना पहुंचे, जहां उनकी रिपोर्ट लिखने के बजाय थाना में उपस्थित आरक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिससे आक्रोशित व पीड़ित ग्रामवासियों ने वापस गांव पहुंचकर मेन रोड मल्दा में चक्काजाम कर दिया, जिसका कारण ग्रामवासियों द्वारा पुलिसिया दुर्व्यवहार किया जाना बता रहे है। चक्काजाम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित है, जो पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है और दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों को मौके पर बुलाने की मांग भी कर रहे है, जबकि घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के टीम पहुंच गये है, जो ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुये है, किन्तु गुस्साये ग्रामीण मानते हुए नजर नहीं आ रहे है।
इस संबंध में थाना प्रभारी पीसी सिंह ने बताया कि घायल बच्चे के परिजनों द्वारा इलाज की मांग व दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर चक्काजाम किया है, जिससे पुलिस टीम द्वारा समझाईश दी जा रही है।


