राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हमारे लिए परीक्षा थी: अश्विन
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत उनकी परीक्षा थी

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत उनकी परीक्षा थी।
Celebrations post the victory against Rajasthan Royals 😃#LivePunjabiPlayPunjabi #KXIP #VIVOIPL pic.twitter.com/IvtZmITBB6
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) May 7, 2018
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को छह विकेट से हरा दिया।
Here's what went behind the celebrations post the thrilling win yesterday 🎂 #LivePunjabiPlayPunjabi #KXIP #VIVOIPL #KingsXIPunjab pic.twitter.com/ftGwdlneGe
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) May 7, 2018
अश्विन ने मैच के बाद एक बयान में कहा, "हम काफी समय से अच्छा नहीं खेल रहे थे। पिछले दो सप्ताह में हमने एक भी अंक हासिल नहीं किया था। ऐसे में हम निराश थे। शुक्र है कि अब हमारे पास अंक हैं। यह जीत हमारे लिए परीक्षा थी।"
इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने राजस्थान की ओर से दिए गए 153 रनों के लक्ष्य को जीतने में अहम भूमिका निभाई। लोकेश राहुल (84) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, करुण नायर (33) और मार्कस स्टोइनिस (23) ने भी अहम योगदान दिया।
कप्तान अश्विन ने कहा, "हमारे बल्लेबाजों में से एक ने अंत तक पारी को संभाला और इससे मैं काफी खुश हूं। हमें अधिकतर मैचों में जीत हमारे गेंदबाजों की वजह से मिली है और यह अच्छी बात है। हम जानते हैं कि टीम का एक विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि टीम में हमारे अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों के पास अधिक अनुभव नहीं है और वे बेहतर हो जाएंगे।"


