निकाय चुनाव में विजयी अध्यक्ष व सभासदों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ
निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें दादरी, रबूपुरा, जेवर दनकौर, बिलासपुर एवं जहांगीरपुर के अध्यक्ष व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ लिया

ग्रेटर नोएडा। निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें दादरी, रबूपुरा, जेवर, दनकौर, बिलासपुर एवं जहांगीरपुर के अध्यक्ष व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ लिया, शपथ लेने वाले पदाधिकारियों ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने का वादा भी किया।
दादरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर गीता पंडित ने शपथ ग्रहण में कहा कि दादरी के विकास के लिए दादरी के सम्मान के लिए हर कसौटी पर इमानदारी के साथ निष्ठापूर्वक दादरी नगर का संपूर्ण विकास करूंगी। अध्यक्ष एवं सभासदों को एसडीएम दादरी अमित ने शपथ दिलायी। इस अवसर पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर सिंह, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीचंद शर्मा ,क्षेत्रीय महामंत्री सत्येंद्र सिसोदिया, जिला प्रभारी डॉ. प्रवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश नागर, मौजूद रहे।
इसी के साथ जेवर, जहांगीरपुर व कस्बा रबूपुरा तीनों नगर पंचायतों में नव निर्वाचित चेयरमैन व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ जेवर एसडीएम राजपाल सिंह ने दिलाई। रबूपुरा में नव निर्वाचित चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप सिंह, जेवर से वीरवती व कस्बा जहांगीरपुर से जय प्रकाश शर्मा ने शपथ ली। वहीं जेवर में विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने आप सभी को चुना है, उस विश्वास को ओर पुख्ता करने के लिए ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें।
नगर पंचायत जेवर में सभासद उमेश तायल, शिव कुमार शर्मा, मुकेश, पूजा भारद्वाज, कैलाशचंद, ताहिर अली, फातिमा, महमूद हसन, रामप्रसाद, मुकेश आदि तथा नगर पंचायत रबूपुरा में सभासद गिर्राज शर्मा, चन्दर शेखर, फिरोज खांन, साबिया बेगम, ऊषा देवी, तरीकत खांन, यूनिस खान, भारती सिंघल, कुलदीप शर्मा, ओमवती देवी, अमीचंद, गोपाल ने शपथ ली।
बिलासपुर नगर पंचायत से नवनिर्वाचित चेयरमैन साबिर कुरैशी एवं दनकौर से अजय भाटी सहित दोनों कस्बों के 21 सभासदों को नगर पंचायत परिसर में एसडीएम सदर अंजनी कुमार द्वारा सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी भोलानाथ कुशवाहा भी मौजूद रहे।


