अनाचार के आरोपी को पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने के अंदर धुना
सकरी थाने के अंदर अनाचार के आरोपी युवक और उसकी बहन का पीड़ित पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी

बिलासपुर। सकरी थाने के अंदर अनाचार के आरोपी युवक और उसकी बहन का पीड़ित पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी । बताया जाता है कि आरोपी युवक अनाचार की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार था।
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद आरोपी युवक न्यायालय की कापी लेकर थाना पहुंचा था। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना था कि थाने के अंदर मारपीट नहीं हुई है।
सकरी पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला आरोपी प्रमोद कुमार का गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध जो शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण कर रहा था। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। उसके बाद महिला थाना पहुंचकर सारा मामला पुलिस को बताया। सकरी पुलिस धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी प्रमोद फरार हो गया। पांच माह बाद आज आरोपी अग्रिम जमानत की कापी लेकर थाना पहुंचा जहां पुलिस ने आरोपी को लाकप में बंद करके बैठा दिया।
आरोपी ने इसकी जानकारी अपनी मां और बहन को दिया। मां, बहन तत्काल थाना पहुंच गए। पीछे से पीड़ित पक्ष को लोग भी वहां पहुंच गए और थाने के अंदर ही आरोपी प्रमोद को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई आरोपी की बहन की भी जमकर धुनाई कर दिये। करीब आधे घंटे तक थाने के अंदर हंगामा होता रहा। आरोपी के वकील के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।


