उन्नाव दुष्कर्म मामले में मेडिकल चेकअप के लिए पीड़िता को लखनऊ लाया गया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीड़िता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीड़िता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता और उसके परिवार का शनिवार को सीबीआई कार्यालय में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से आमना-सामना कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने शुक्रवार देर रात 1:30 बजे आरोपी विधायक सेंगर का भी मेडिकल करवाया है।
Family of #UnnaoRapeVictim arrives at Ram Manohar Lohia Hospital in Lucknow pic.twitter.com/wR7goZMjod
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2018
उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी बांगरमऊ से विधायक भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को भी पूछताछ जारी है। इससे पहले उनका सामना माखी थाने के निलंबित छह पुलिसकर्मियों से कराया गया। दोपहर तक सीबीआई कोर्ट में विधायक को पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए सीबीआई याचिका दाखिल कर सकती है।
ज्ञात हो कि सीबीआई ने शुक्रवार तड़के 4़.30 बजे आरोपी विधायक सेंगर को उसके इंदिरानगर स्थित आवास से हिरासत में लिया था। इसके बाद करीब 17 घंटे तक विधायक से पूछताछ की गई।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी विधायक को गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार को फटकार लगाई थी। इसके बाद सीबीआई ने देर रात सेंगर को गिरफ्तार करने की आधिकारिक पुष्टि की। सेंगर को आज सीबीआई अदालत में पेश कर सकती है।
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उन्नाव जाकर भी गहन पड़ताल की थी। पीड़िता और उसके परिवार का बयान लेने के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, माखी थाने के एसओ अशोक सिंह भदौरिया समेत अन्य निलंबित स्टाफ से भी पूछताछ की गई।


