पीड़िता ने दी परिवार समेत आत्मदाह की धमकी
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के खखरेरू क्षेत्र में बलात्कार की पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी दी है।
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के खखरेरू क्षेत्र में बलात्कार की पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रक्षपालपुर निवासी सुशीला देवी ने गांव के केसर सिंह पर पुत्री से बलात्कार का आरोप लगाया है।
इस सिलसिले में पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसकी जांच चल रही है। वहीं, सुशीला देवी का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपी से मिली हई है इसलिए मामले की रिपोर्ट ही नहीं दर्ज कर रही थी।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के बाद गत अप्रैल में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सुशीला देवी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि उसका जेठ से संपत्ति का विवाद चल रहा है।
मुकदमे की पैरवी करने के बहाने केसर सिंह ने उसकी लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया। आरोपी केसर सिंह सुशीला पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाल रहा है।
मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलिए वह इलाहाबाद में एक रिश्तेदार के यहां रह रही है।
पुलिस अपर महानिदेशक कार्यालय में यहां गत शुक्रवार को पीडिता ने परिवार समेत पहुंचकर आप बीती सुनाई।आज उसने यहां संवाददताओं को बताया कि मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने 164 का बयान दर्ज करा चुकी है।सुशीला ने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गयी तो वह परिवार समेत आत्मदाह कर लेगी।


