दुष्कर्म पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी की लगा रही है गुहार
दिल्ली की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर दो महीने तक दुष्कर्म करने का आरोपी कंपनी पार्टनर को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर दो महीने तक दुष्कर्म करने का आरोपी कंपनी पार्टनर को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है। गिरफ्तारी पर स्टे को लेकर गुरुवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया है।
वहीं, युवती ने बिसरख पुलिस पर आरोपी को जानबूझ कर नहीं गिरफ्तारी करने का आरोप लगाते हुए एसपी देहात से शिकायत करते हुए सीएम व पुलिस अधिकारियों को ट्वीट भी किया है। दिल्ली निवासी युवती ने 28 फरवरी को अपनी कंपनी में पार्टनर शैलेश शर्मा पर शादी का झांसा देकर दो महीने तक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक महीने बाद भी आरोपित को बिसरख पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और थाने में दर्ज रिपोर्ट को रद्द कराने की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी।
युवती के वकील सीपी. सिंह का कहना है कि आरोपित ने कोर्ट में कुछ फर्जी पेपर सौंपते हुए यह मांग की थी। इस मामले में एक सप्ताह पहले कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 29 मार्च को फैसला सुनाने को कहा था। गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गिर तार पर रोक लगाने का आदेश देने से इनकार करते हुए अर्जी को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी की तरफ से सौंपे गए फर्जी पेपर को भी स्वीकार नहीं किया है।
बुधवार को एसपी देहात से भी शिकायत की है। इसके अलावा युवती ने सीएम, डीजीपी, आईजी व एसएसपी नोएडा को ट्वीट करते हुए कहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के एक महीने बाद भी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिर तारी नहीं किया है और आरोपी अपने लोगों से उसे जान से मारने की धमकियां दिलवा रहा है। उसने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।


