Top
Begin typing your search above and press return to search.

कथा वाचन की अनूठी शैली ने लोगों को खासा प्रभावित किया

समीपस्थ ग्राम छिबर्रा में सप्तदिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया

कथा वाचन की अनूठी शैली ने लोगों को खासा प्रभावित किया
X

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम छिबर्रा में सप्तदिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया। कथावाचक अयोध्या से आई राधिकाकिशोरी थी। जिन्होंने अपनी कथा शैली से तो लोगों को प्रभावित किया ही साथ ही संगीत और भजनों के माध्यम से धार्मिक जनमानस के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी।

सात दिनों तक चले इस आयोजन में रामचरित मानस के अनेक दुर्लभ प्रसंगों का उन्होंने मार्मिक एवं प्रभावी चित्रण किया। भीषण गर्मी के बीच श्रोताओं ने उदात्त कथा प्रसंगों एवं सरस संगीत का लुत्फ उठाया। कथा प्रवचन में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति के अलावा संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष कलपराम पटेल भी घंटो बैठकर कथा श्रवण किया।

लगभग 8 वर्ष की अवस्था से आध्यात्मिक क्षेत्र में पदार्पण कर चुकी अयोध्या की राधिका किशोरी के कथा वाचन की अनूठी शैली ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। कथा आयोजन के सात दिनों में रामचिरत मानस के अनेक मार्मिक प्रसंगों का उन्होंने बखूबी चित्रण किया।

इस कड़ी में रामजन्म, रामविवाह, वनगमन, केंवट प्रसंग, शबरी प्रसंग, भरत मिलाप के अलावा सुंदरकाण्ड, लंका विजय, श्रीराम का राजतिलक के कथाप्रसंगों का ऐसा चित्रण किया कि जब राम-भरत मिलाप का मार्मिक प्रसंग आया तो लोगों की आंखें छलक आई, वहीं केंवट प्रसंग में केंवटराज के भक्ति चातुर्य ने श्रद्धालुओं को गुदगुदाया। भगवान राम के राजतिलक के साथ कथा का समापन किया गया। इस अवसर हजारों श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।

सरपंच अक्तिराम साहू ने उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम सहित दूर-दूर से हमारे गांव पहुंचे सभी श्रद्धालुजनों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम गौरवमयी आयोजन के रूप में सफल रहा। कार्यक्रम के सफलता में समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it