Begin typing your search above and press return to search.
8 साल के मासूम के चाचा ने ही अपहरण कर कुकृत्य व हत्या को दिया अंजाम
बच्चे को खेलते देख चाचा के मन में उसके साथ गलत काम करने का इरादा हुआ तो अपनी गाड़ी से घुमाने की बोलकर बच्चे को आरोली के जंगल में ले गया। जहां आरोपी चाचा ने जबरदस्ती बच्चे के साथ दरिंदगी

ग्वालियर: क्या आप यकीन करेंगे कि 8 साल के मासूम बच्चे के साथ सगे चाचा ने अपहरण के बाद कुकृत्य कर उसे पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की है। आरोपी घटना के बाद परिवार के साथ बच्चों को तलाशने का नाटक करता रहा और उसी दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए फिरौती की मांग की। आरोपी बच्चे को घर के बाहर खेलते वक्त अपने साथ घुमाने की बोलकर आरोली के जंगल में ले गया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम बच्चे के कंकाल को जंगल से बरामद कर लिया है। आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने शून्य होती मानवीय संवेदनाओं का सवाल एक बार फिर ताजा कर दिया है।
हत्यारे ने छह लाख फिरौती भी मांगी
बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पारसेन निवासी किशोर माहौर का 8 साल का बेटा ध्रुव 31 मई 2023 को दोपहर के वक्त घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चलने पर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने नाबालिग बच्चा होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जब आरोपी को पुलिस कार्रवाई का पता चला तो पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण किए गए बच्चे के घर एक पत्र चस्पा कर दिया। जिसमें आरोपी के द्वारा अपहरण किए गए बच्चे को छोड़ने के बदले में 6 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस को फिरौती का पता चला तो इस मामले को लेकर और गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की।
घटना के 10 दिन गुजर जाने के बाद मासूम बच्चे के पिता के पास फिरौती भरे मैसेज मोबाइल पर आने लगे। तभी पुलिस ने साइबर सेल की टीम को लगाया गया तो पता चला कि ग्राम पारसेन निवासी जितेंद्र माहौर के द्वारा यहां मैसेज भेजे जा रहे हैं और अपहरण किए गए बच्चे का वह चाचा लगता है। तभी पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो घर से गायब मिला। उसकी तलाश करने पर पुलिस ने उसे बिजासन माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दिल दहलाने देने वाले अपराध को ऐसे दिया अंजाम
पुलिस के द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहा था। तभी घर के बाहर ध्रुव माहौर खेलते हुए दिखा तो उसके मन में उसके साथ गलत काम करने का इरादा जाग गया और अपनी गाड़ी से उसे घुमाने की बोलकर बच्चे को आरोली के जंगल में ले गया। जहां आरोपी चाचा ने जबरदस्ती बच्चे के साथ कुकृत्य किया। जब बच्चे ने रोते हुए अपने चाचा की करतूत घर पर बताने की बात कही तो चाचा ने उसे पास के गड्ढे में भरे पानी के अंदर सिर डुबोकर उसके ऊपर बैठ गया और कुछ देर बाद तड़पते हुए बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद उसकी लाश को गड्ढे में दबा दिया और ऊपर से मिट्टी डालकर घर वापस आ गया और बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर उसको खोजने का नाटक करने लगा।
पुलिस ने गिरफ्तार के इन धाराओं में की एफआईआर
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आरोली के जंगल में बच्चे के शव को लेकर सर्चिंग की गई और कई घंटों के बाद जंगल में बच्चे का कंकाल पुलिस को मिल गया। बच्चे का कंकाल मिलने पर तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस जांच के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या, कुकृत्य और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story


