दो महिलाएं घर से 17 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार
इंदिरापुरम वैभव खंड स्थित ग्रौर ग्रीन सिटी सोसायटी में काम मांगने पहुंचीं दो महिलाएं डेमो दिखाने के बहाने घर से करीब 17 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गईं।

गाजियाबाद। इंदिरापुरम वैभव खंड स्थित ग्रौर ग्रीन सिटी सोसायटी में काम मांगने पहुंचीं दो महिलाएं डेमो दिखाने के बहाने घर से करीब 17 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गईं। फ्लैट मालिक पिछले दो दिनों से कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।
आरोप है कि स्थानीय चौकी पुलिस न तो उसकी शिकायत सुनने को तैयार है और न ही थाना पुलिस। पीडि़त का कहना है कि वह एसएसपी से मामले की शिकायत करेंगे। ग्रौर ग्रीन सिटी सोसायटी के फ्लैट संख्या एफ -52 में नितिन जैन परिवार के साथ रहते हैं। वह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे उनके फ्लैट पर दो महिलाएं काम के बारे में पूछने आईं थी। घर पर नौकरानी की जरूरत थी।
इस वजह से उनकी पत्नी ने उन्हें अंदर बुला लिया। पत्नी ने उनसे काम के बारे में बातचीत की और आई कार्ड मांगा। इस पर महिलाओं ने मौके पर पहचान पत्र न होने की बात की और कुछ काम करके दिखाने की बात कही।
इस दौरान एक महिला उनकी पत्नी से बात करती रही और दूसरी घर में साफ-सफाई करने लगी। दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों महिलाएं सुबह पहचान पत्र लेकर आने की बात कहकर चली गईं। इसके बाद करीब एक बजे उनकी पत्नी बेडरूम में पहुंचीं, तो आलमारी खुली थी और उसमें रखा जूलरी बैग गायब था। बैग में करीब 17 लाख रुपये कीमत की जूलरी थी। इसके बाद 100 नंबर पर सूचना दी गई। मौके पर पीसीआर पहुंची और खानापूर्ति कर चली गई।


