भगत सिंह की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद ए अजम भगत सिंह की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद ए अजम भगत सिंह की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। शहीद भगत सिंह की वीरता कई पीढ़ियों से लाखों भारतीयों को प्रेरित करती है। मैं उनकी जयंती पर भारत के इस महान सपूत के समक्ष नतमस्तक हूं और देश के नागरिकों के साथ भारत की आजादी में उनके साहसिक योगदान को याद कर रहा हूं।”
शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2018
Shaheed Bhagat Singh's valour motivates millions of Indians across generations. I bow to this proud son of India on his Jayanti and join my fellow citizens in remembering his heroic deeds that contributed to India’s freedom.
शहीद ए आजम का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के गाँव बंगा, तहसील जड़ाँवाला, जिला लायलपुर में हुआ था। उन्हें अंग्रेज अधिकारी जॉन पी सैंडर्स की हत्या का दोषी करार देकर महज 23 वर्ष की आयु में 23 मार्च 1931 को शाम करीब 07: 33 बजे उनके दो साथियों सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी दे दी गयी।


