झपटमारी व लूट करने वाले तीन शातिर पकड़े
कविनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को रविवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को रविवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है जिसमे लुटेरो के पास तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर का,दो ज़िन्दा कारतूस ,दो चाकू ,एक लुटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई हैं।
कविनगर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी,एसपी सिटी के निर्देशन पर अपराधियों की धड़पकड़ करने के लिए रविवार दोपहर शास्त्रीनगर चोराहे से उप निरीक्षक प्रजन्त त्यागी ,उप निरीक्षक जितेंदर कुमार और धर्मेन्द्र बालियान क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे कि तीन लुटेरो को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि तमंचे औंर चाकू के बल पर लगातार बाइक ओर स्कूटी से गिरोह बनाकर लूट और सोने की चैन की झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे ।
पकड़े गए लुटेरे किशोर ,प्रदीप और नीरज है जोकि थाना सिहानी गेट और कविनगर थाना क्षेत्र के निवासी है । पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लुटरों ने बताया कि हम रात में गिरोह बनाकर निकलते थे और अकेली महिलाओं और बुजुर्गों से उनसे तमंचे के बल पर लूट और झपटमारी करके भाग जाते थे और अपनी सुरक्षा के लिए चाकू और तमंचा रखते है ।
लूटे गए मोबाइल को चलते राहगीरो को कम दाम बेच दिया करते थे और उन रुपए से मौजमस्ती करते थे । पकड़े गए शातिर किस्म के लुटेरे है जिनको फिलहाल पुलिस ने जेल भेज दिया है।


