वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप की धमकी अस्वीकार्य: लावरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप की धमकी को 'अस्वीकार्य' कहा है
मास्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप की धमकी को 'अस्वीकार्य' कहा है। लावरोव ने बोलीविया के विदेश मंत्री फर्नाडो हुआनाकुनी मामानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लावरोव ने दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के देश वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर ट्रंप के हालिया बयान की आलोचना की।
लावरोव ने कहा, "वेनेजुएला में चल रहे आंतरिक अस्थिरता के हालात से जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत सहित शांतिपूर्ण उपायों को लेकर हम एकजुट हैं। और वह भी बिना किसी बाहरी दबाव के। इसका उल्लेख करने की जरूरत नहीं है कि इस देश के आंतरिक मामलों में सैन्य हस्तक्षेप की धमकी अस्वीकार्य है।"
ट्रंप ने बीते शुक्रवार को कहा था कि वेनेजुएला समस्या का अमेरिका के पास कई समाधान हैं, जिनमें जरूरत पड़ने पर संभावित सैन्य हस्तक्षेप भी शामिल है। ट्रंप ने कहा था, "वेनेजुएला बर्बाद होने की कगार पर है। यह बेहद खतरनाक और दुखद स्थिति है।"


