अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट पर सुरक्षा बल
अमरनाथ यात्रा पर बड़े आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर बड़े आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। खुफिया एजैंसी के हवाले से खबर मिली है कि आतंकी तीर्थयात्रियों पर अचानक हमला कर सकते हैं।
इस खबर के बाद ही सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। अमरनाथ यात्रा रूट के अलावा सुरक्षा बलों का काफिला भी आतंकियों के निशाने पर है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 16 और 17 जुलाई को आतंकी कमांडर खुद यात्रा रूट से सटे इलाके में रैकी करने पहुंचे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर और जैश के कमांडर की तीन बैठक दादसुरा, त्राल और पुलवामा में हुई है। वहीं जैश आतंकियों का एक गुट शुक्रवार सुबह पंथा चौक में घूम रहा है, जिसका मकसद सुरक्षा काफिले पर ग्रेनेड हमले के अलावा सुरक्षा नाकों पर हमला कर हथियार छीनने का है।
माना जा रहा है कि इन सभी आतंकियों की मंशा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की है। साफ है साजिश गहरी है इसलिए यात्रा रूट में लगे सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा आतंकी गुट लश्कर और जैश मिलकर सुरक्षाबलों पर हमला करने की साजिश में जुटे हैं।


