रेस्त्रां व खाने-पीने की दुकानों को मांसाहारी भोजन न परोसने की धमकी
नवरात्र चल रहे हैं, इस दौरान रेस्तरां और और अन्य फूड आउटलेट्स को मांसाहारी न परोसने का धमकी भरा फरमान सुनाया गया है

गाजियाबाद। नवरात्र चल रहे हैं, इस दौरान रेस्तरां और और अन्य फूड आउटलेट्स को मांसाहारी न परोसने का धमकी भरा फरमान सुनाया गया है। गुरुवार को शाम करीब पर गाजियाबाद के ऑपुलेंट मॉल में अचानक कुछ लोग घुसे और फूड आउटलेट्स को नवरात्र के दौरान मांसाहारी खाना न परोसने को कहने लगे।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। करीब दर्जनभर लोगों का ग्रुप मॉ़ल में घुसा और ड्यूटी पर तैनात गार्ड से कहने लगा कि अंदर मौजूद सभी रेस्तरां को 9 दिनों तक नॉन-वेज परोसने से रोका जाए। मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर मेक डॉनल्ड्स और नजीर फूड्स जैसे आउटलेट्स हैं। यह देख मॉल में पहुंचने वाले लोग हैरान रह गए और घटना के बारे में कई लोगों ने ट्वीट किए।
चारुलता नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'भगवा कपड़ों में कुछ लोग मेक डॉनल्ड्स में घुसते हैं और सबको नॉन वेज खाना रोकने को कहते हैं, मैं हैरान हूं!
सिक्यॉरिटी स्टाफ ने बताया कि वे लोग बुधवार को भी मॉल में आए थे। चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर रवीश त्यागी ने बताया, वे लोग किसी हिंदू संगठन से होने का दावा कर रहे थे। हमें एक कोने में इकट्ठा कर हमें नॉन-वेज न परोसने को कहा गया। उन्होंने कोई बदसलूकी नहीं की और किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की। ऐसा कुछ नहीं किया जिसकी शिकायत पुलिस से की जानी चाहिए। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
आरोप है कि वे लोग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मेक डॉनल्ड्स में गए थे। एक स्टाफ राजीव ने बताया, वे लोग साधारण कपड़ों में थे, काउंटर पर आए और अगले 9 दिनों तक मेन्यू में नॉन-वेज न रखने को कहा। हमने उन्हें कहा कि उनकी मांग का ख्याल रखा जाएगा और इसपर फैसला लिया जाएगा। वे हमारी बात से सहमत हो गए और वहां से चले गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर देखने के लिए आएेेंगे।


