देश के एक और बंटवारे की धमकी बर्दाश्त नहीं: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का ‘देश के एक और बँटवारे की धमकी’ वाला बयान निंदनीय है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग का ‘देश के एक और बँटवारे की धमकी’ वाला बयान निंदनीय है और ऐसे बयानों को देश बर्दास्त नहीं करेगा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बेग ने श्रीनगर में एक सभा में कहा “गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें, वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे। वर्ष 1947 में एक विभाजन पहले ही हो चुका है।”
भाजपा के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आज यूनीवार्ता से कहा कि श्री बेग का बयान देश के विभाजन की धमकी से भरा है। उन्होंने कहा “दो-चार घटनाओं को लेकर देश के विभाजन की धमकी देने को स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे बयानों की भाजपा घोर निंदा करती है। यह देश ऐसी भाषा बर्दास्त नहीं करेगा।”
भाजपा नेता ने कहा कि बेग को यह ध्यान में रखना चाहिये कि दुनिया में इंडोनेशिया के बाद सबसे अधिक मुसलमान भारत में हैं और वे यहीं सबसे ज्यादा सुरक्षित भी हैं। यहाँ किसी तरह का कोई दंगा-फसाद नहीं है और न ही मुसलमानों का उत्पीड़न होता है। उन्होंने कहा कि अरब देशों से ज्यादा मुसलमान भारत में हैं।


