Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा की तीसरी सूची में बसपा से आए दिग्गज भी शामिल

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।

भाजपा की तीसरी सूची में बसपा से आए दिग्गज भी शामिल
X

लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। अपनी पहली दो सूचियों की तरह भाजपा ने इसमें भी दलबदलुओं पर भरोसा किया है और उन्हें टिकट दिया है। एक समय बसपा प्रमुख मायावती के बेहद करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से और आर. के. चौधरी को लखनऊ की आरक्षित सीट मोहनलालगंज से उम्मीदवार बनाया गया है।

राम नरेश रावत को बछरावां से, सूर्यभान सिंह को सुल्तानपुर, चंद्रपाल कुशवाह को बबेरु, आर.के.पटेल को मानिकपुर, नीलम कावेरिया को मेजा और शरद अवस्थी को रामनगर से टिकट दिया गया है।

बजरंग बहादुर को पार्टी का फरेंदा से उम्मीदवार बनाया गया है। समीर त्रिपाठी को नौतनवां, फतेह बहादुर को कैम्पियरगंज, विमलेश पासवान को बासगांव, राजेश त्रिपाठी को चिल्लूपार, पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को पारंपरिक सीट पथरदेवा से, जयनाथ कुशवाहा को भाटपार रानी, अखिलेश मिश्रा को आजमगढ़ और विनोद राय को निजामगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है।

दुर्गा सिंह चौहान को मधुबन, फागु सिंह चौहान को घोसी, गिरीश यादव को जौनपुर, अनिता रावत को मछलीशहर, अनिल मौर्य को घोरावल और भूपेश चौबे को राबर्ट्सगंज से टिकट दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it