नीति आयोग के सीईओ का कार्यकाल 30 जून 2019 तक बढ़ाया गया
केंद्र सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2019 तक बढ़ा दिया है।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून 2019 तक बढ़ा दिया है।
उनके कार्यकाल विस्तार संबंधी आदेश को आज कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया और इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी श्री कांत मार्च 2016 में सेवानिवृत हुए थे और नीति आयोग में आने से पहले वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में सचिव पद पर तैनात थे।वह दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना में कहा गया है''मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री कांत के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दी है और वह इस पद पर 30 जून 2019 तक समान सेवा शर्तों पर बने रहेंगे।


