प्री प्लेसमेंट कार्यशाला में छात्रों को सिखाया गया प्रबंधन का कौशल
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में संस्थान में पीजीडीएम बैच 2017-19 के छात्रों हेतु समर इण्टर्नशिप टू प्रीप्लेसमेण्ट आफर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में संस्थान में पीजीडीएम बैच 2017-19 के छात्रों हेतु समर इण्टर्नशिप टू प्रीप्लेसमेण्ट आफर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह वर्कशॉप विनिंग मंत्रा द्वारा किया गया, जिनका शिक्षा एवं कारपोरेट जगत की मध्यस्थता का 12 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है।
इस कार्यशाला का आयोजन प्रमोद जोशी, सस्थापक एवं पार्टनर, विनिंग मंत्रा, कर्नल अमन सिंह बेदी, विशाल माथुर एवं सुधांशु हजेला, डायरेक्टर-विनिंग मंत्रा के द्वारा किया गया। यह आयोजन छात्रों को उन्मुख बनाने हेतु एक प्रयास था, जिससे समर इण्टर्नशिप के दौरान वे प्रीप्लेसमेण्ट आफर पाने हेतु अपने मौलिक ज्ञान एवं प्रबन्धन कौशल का उपयोग कर मुखर प्रभाव डाल सके।
उद्घाटन सत्र के द्वौरान कार्पोरेट जगत के विशेषज्ञों का स्वागत के साथ डॉ. उवर्शी मक्कड़ ने पीजीडीएम बैच 2017-19 के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान परिसर में आगामी समर इण्टर्नशिप प्रत्येक प्लेसमेण्ट अभिलाषी छात्रों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। संस्थान के अल्युमनस की परम्परा को अग्रसर करते हुए, पीजीडीएम के छात्रों को मेहनत हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपने इण्टर्नशिप कंपनी से प्रशंसा-पत्र प्राप्त कर सके। प्रमोद जोशी ने वर्कशाप में छात्रों की भागीदारिता व उनके परस्पर संवाद में अत्यन्त ऊर्जा एवं सकारात्मकता के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप में छात्रों को उनके समर इण्टर्नशिप ट्रेनी के रूप में उनसे अपेक्षा के बारे में संवेदनशील बनाया जाय, जिससे वे रचनात्मकता द्वारा साधारण से अलग कुछ प्राप्त कर सकें। यह वर्कशाप 2 अप्रैल के समापन सत्र तक जारी रहेगा, जिससे संस्थान के छात्रों को समर इण्टर्नशिप के दौरान प्रायोगिक ज्ञान की प्रभावी यात्रा को गति मिल सके।


