विलंब से आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को लगाई फटकार
शासकीय प्राथमिक शाला पेन्ड्री के निरीक्षण में शाला समय के पूर्व बंद होने के शिकायत पर प्रधानपाठक सहित पूरे स्टाफ को कडी चेतावनी देते हुये भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो इसकी हिदायत दी गई

भाटापारा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भाटापारा एस धृतलहरे ने विभिन्न शालाओं का आकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला कन्या एवं बालक हथनीपारा में स्वयं प्रार्थना के समय उपस्थित हुये ।
साथ ही 10 बजकर 10 मिनट पर आने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका को कडी फटकार लगाई एवं भविष्य में समय पर शाला में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया तत्पष्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या हथनीपारा पहुंचे जहां 10 बजकर15 मिनट तक कोई भी षिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित नही पाये गये अधिकारी व्दारा स्वयं प्रार्थना कराकर बच्चो को कक्षा में बैठाया गया ।
वर्तमान में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चालू है जिसका निर्धारित समय 10 बजे से है अत: उनके व्दारा समस्त स्टाफ की कर्त्तव्य एवं लापरवाही को देखते हुये प्रधानपाठिका श्रीमती सरोजलता अग्रवाल , उच्च वर्ग शिक्षक श्रीमती कमला यदु ,श्रीमती सरिता शर्मा षिक्षिका एल बी ,मनोज साहू षिक्षक एलबी श्रीमती अभिलाषा शर्मा स.षि.एलबी,श्रीमती मेघा वर्मा स.षि.एलबी, के उक्त दिवस के वेतन काटने की कार्यवाही कर एक माह के वेतन रोकने की अनुषंसा का प्रस्ताव उच्च कार्यालय भेजने हेतु कहा ,इसी दौरान शासकीय प्राथमिक शाला पेन्ड्री के निरीक्षण में शाला समय के पूर्व बंद होने के शिकायत पर प्रधानपाठक सहित पूरे स्टाफ को कडी चेतावनी देते हुये भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो इसकी हिदायत दी गई ।
पेन्ड्री में ही मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले महिला स्व सहायता समूह को गुणवत्ता युक्त मीनू अनुसार भोजन प्रदान करने हेतु कहा गया । इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला गोगियापारा तरेंगा में बच्चे शाला प्रांगण में खेलते मिले जिस पर प्रधानपाठक एवं स्टाफ को समय सारणी अनुसार अध्यापन करवाने की समझाईस दी गई निरीक्षण टीम में हथनीपारा संकुल समन्वयक दुर्गेष शर्मा शामिल रहे ।


