शिक्षक करते थे प्रताड़ित, पिता को रोकर सुनाई थी आप बीती
दिल्ली के मयूर विहार स्थित एलकॉन स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा इकिशा शाह की खुदकुशी मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात स्कूल के प्रधानाचार्या समेत दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा

नोएडा। दिल्ली के मयूर विहार स्थित एलकॉन स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा इकिशा शाह की खुदकुशी मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात स्कूल के प्रधानाचार्या समेत दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, लापरवाही बरतने वाले कोतवाली सेक्टर-24 के हेड कांस्टेबल नपेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल ने छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मामले में पुलिस की लापरवाही कहीं ज्यादा रही। घटना के कई घंटो बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तब जाकर नमूने लिए गए। दोपहर बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने दिल्ली स्थित आरोपी प्रधानाचार्य से पूछताछ की। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
गत 16 मार्च को स्कूल का रिजल्ट आने के बाद दो विषयों में फेल हुई इकिशा ने अपने घर में खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने उसे आनन-फानन में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकिशा एक कत्थक डांसर थी। वह अपने पिता से कत्थक डांस की शिक्षा लेती थी। पिता राघव शाह ने आरोप लगाया कि दोनों शिक्षकों ने उनकी बेटी को जानबूझ कर फेल किया।
जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड जैस संगीन कदम उठाया। उन्होंने बताया कि कई बार दोनों टीचरों द्वारा खुद को परेशान करने की शिकायत की थी। यह वहीं शिक्षक है जो इकिशा को फेल करने की धमकी दे रहे थे। पिता ने बेटी की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को बताया व आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की।
बेटी को बेवजह क्लास में किया था खड़ा
इकिशा की मां दीपमाला ने बताया कि एक बार साइंस की लेडी टीचर नीरज आनंद की क्लास में ही बेटी को पीरियड्स आ गया तो वह स्कूल के मेडिकल रूम में चली गई। सब लोग जानते हैं पैड्स बदलने में टाइम लग जाता है। इसलिए बेटी थोड़ी देर बाद क्लास रूम में पहुंची तो उसे बाहर देरी तक घूमने का आरोप लगाकर बेंच पर खड़ा कर दिया गया।
कांपियों की कराई जाएगी रि-चेकिंग, खंगाली जाएगी फुटेज
एसपी सिटी अरूण कुमार ने बताया कि पिता के आरोपो की गंभीरता से जांच की जाएगी। आरोप है कि शिक्षकों ने बेटी को जानबूझ कर फेल किया ऐसे में इकिशा की कांपी का दोबारा से मूल्यांकन कराया जाएगा। यह मूल्यांकन स्कूल के शिक्षकों द्वारा नहीं बल्कि एक समिति बनेगी जो कांपियों का पून: मूल्यांकन करेगी। रही बात छेड़खानी की स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त की जा रही है। फुटेज को खंगाला जाएगा।
साथ ही आरोपी शिक्षको के पूरे बैक ग्राउंड को चेक किया जाएगा। ऐसे में यदि और भी अभिभावक इस तरह की शिकायत लेकर आते तो उनकी जांच भी की जाएगी।
कत्थक डांसर बनता चाहती थी इकिशा
पिता राघव शाह सुप्रसिद्ध कत्थक डांसर महरारज बिरजू प्रसाद के शिष्य थे। राघव बच्चों को कत्थक डांस सिखाते थे। वह अपनी बेटी के गुरु थे। पिता ने बताया कि उनकी बेटी कत्थक डांस में बहुत आगे जाना चाहती थी। स्कूल के उसके कुछ साथियों ने बताया कि हाल ही में एक कार्यशाला के दौरान उसने हिस्सा लिया था।
समय मिलने पर वह अन्य दूसरे बच्चों को कत्थक डांस सिखाती थी। स्कूल स्तर पर उसे कई अवार्ड मिल चुके है।
प्रधानाचार्य ने सभी आरोपों को बताया निराधार
मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य धमेंद्र गोयल ने सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कभी नहीं शब्द का कई बार प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि छात्रा द्वारा किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है। स्कूल काफी चाइल्ड फेंडली है।
छात्रा द्वारा आत्महत्या किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सारा स्कूल प्रबंधन पीड़ित परिवार के साथ है। स्कूल सीबीएसई के नियमों का पालक कर रहा है। छात्रा को फेल नहीं किया गया। उसका रि-टेस्ट दो दिन बाद था। छात्रा के परिजनो द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को नकारते हुए कहा कि वह कभी मेरे पास किसी प्रकार शिकायत लेकर नहीं आए।
दो शिक्षको के छेड़खानी की बात प स्कूल द्वारा जांच कमेटी बनाई गई है वह जांच करेगी। इस मामले में वह पुलिस जांच को पूर्ण सहयोग करेंगे।


