प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलर डे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कॉलर डे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीत, संगीत, नृत्य और नाटिका का जादू भी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोला। स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय एक सामाजिक संस्था है व हमारा विद्यालय बच्चों को स्वस्थ समाज से जोड़ने का काम करता है।
इस प्रकार के आयोजनों से उनका उत्साह बढ़ता है साथ ही ऐसे सम्मान और पुरस्कार बालमन को प्रसन्न करते हैं और यही प्रसन्नता उनकी प्रेरणा बन जाती है। सम्मान-समारोह में अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 377 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में से 207 बच्चों को स्कॉलर बैज, 91 बच्चों को स्कॉलर गाउन तथा 65 बच्चों को गोल्ड मेडल 1 छात्रा को विशिष्ट पुरस्कार तथा 13 विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ढाई हजार रुपए का विशेष प्रतिभा पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न आदि देकर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण सुनीति आईपीएस सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीति ने सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कि विद्यार्थियों को वर्तमान तकनीकी क्षेत्र में सजग रहना चाहिए। विशेष अतिथि सीईओ सिनर्जी स्कूल सिस्टम नोएडा, दिल्ली-एनसीआर जीएस. माधव राव ने इस अवसर पर विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि सफलता की ऊँचाइयों को छूने का जज़्बा मन में लेकर चलने के साथ-साथ अपना पूरा ध्यान स्वाध्याय तथा चहुंमुखी विकास पर रखना चाहिए।
समारोह के अंत में मुख्याध्यापक नरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सम्मान समारोह में मोनिका अरोड़ा, बिस्वजीत बैनर्जी, मोहित मोहन जौहरी, डी एस यादव उपस्थित रहे।


