Top
Begin typing your search above and press return to search.

सिस्टम ने हमें बर्बाद किया, अर्बन सोसायटी खत्म करके ही रुकेंगे

जिले में सिटी बस के संचालन को लेकर आरटीओ ने परमिट देने में पारदर्शिता नहीं बरती है

सिस्टम ने हमें बर्बाद किया, अर्बन सोसायटी खत्म करके ही रुकेंगे
X

कोरबा। जिले में सिटी बस के संचालन को लेकर आरटीओ ने परमिट देने में पारदर्शिता नहीं बरती है। शासन-प्रशासन द्वारा लापरवाही की जा रही है। निजी बसो की मनमानी में किस राजनीतिक नेता का दबाव है यह, जांच का विषय है कि रातों-रात नोडल प्रभारी परमिट लेकर आ जाते हैं।

निजी बस के चालक व मालिक सिस्टम का शिकार होकर बेरोजगार हो रहे हैं। सिस्टम ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया है। अर्बन सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव, नोडल अधिकारी की ठेकेदार से मिलीभगत है। इस अर्बन सोसायटी को खत्म करके ही हम रुकेेंगे। न्यायालय में सामूहिक परिवाद दायर कराया जाएगा।

उक्ताशय की बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी एवं जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान ने संयुक्त रूप से कही। बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि शहर में षडयंत्र के तहत सिटी बसों को जनहित में नहीं बल्कि व्यवसायीकरण करण कर चलाया जा रहा है। सिटी बस के ठेकेदार ने 18 करोड़ रुपए जमा किए हंै तो यह किस मद से आया है इसकी जांच सरकार करें। ठेकेदार ने बसों को खरीदने के लिए कहां से पैसा लाया इसकी जांच करायी जाए। त्रिपाठी ने कहा कि 24 महीनों से शोषण हो रहा है जिसकी 50 से ज्यादा शिकायतों की जांच नहीं की गई।

निजी बसों के समय में ही सिटी बसों को समय दिया गया है जिससे प्रतिस्पर्धा व टकराव हो रहा है। सिटी बस के 3 एजेंटों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सिटी बस मालिक का ठेका रद्द कर 12 मार्ग में बसों को बांटकर निगम, शिक्षित बेरोजगार, निजी बस मालिक, ऑटो संघ या टैक्सी संघ को दिया जाए। सिटी बसों का संचालन पूरे निर्धारित मार्गों पर कराये जाने की मांग करते हुए आटो संघ अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर छग यातायात महासंघ, निजी बस मालिक संघ, ऑटो संघ, मिनी बस संघ द्वारा संयुक्त रूप से कोरबा न्यायालय व हाईकोर्ट में परिवाद दायर किया जाएगा।

इन्होंने कहा कि हम अर्बन सोसायटी को खत्म करके ही रुकेंगे। बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे स्टेशन से आईटी कॉलेज, दर्री प्रतिक्षा बस स्टैण्ड से बांकीमोंगरा, रेलवे स्टेशन से प्रतिक्षा बस स्टैंड, गेवरा रेलवे स्टेशन से दीपका, कोरबा से मड़वारानी मार्गों में बसों की सुविधा दी जाए। प्रेसवार्ता में मिनी बस संघ के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, कुमार स्वामी, धीरेन्द्र कुमार जोगी, आनंद नायडू, यशंवत कौशिक , पंकज तिवारी, इस्लाम अंसारी, गोविंद दावड़ा आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it