महाविद्यालय में लैक्चरारों की कमी को लेकर छात्रों ने लगाया जाम
राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के मामले को लेकर महाविद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर पुनहाना चौक के निकट जाम लगा दिया
होडल। राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के मामले को लेकर महाविद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर पुनहाना चौक के निकट जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण यहां से आने जाने वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पहुंच गए और जाम लगाने वाले छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम लगाने वाले छात्रों का कहना था कि पिछले काफी समय से महाविद्यालय में लैक्चरारों की कमी चल रही है।
जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गई है। छात्रों का कहना था कि वह इस मामले को लेकर कई बार महाविद्यालय के प्राचार्य, विभागीय अधिकारियों के अलावा एसडीएम तक को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। इसी मामले को लेकर मंगलावार को महाविद्यालय के सैंकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर पुनहाना चौक के निकट जाम लगा दिया जिसके कारण पुनहाना, नुंह तथा पलवल की तरफ आने जाने वाले वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया।
उसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका। बता दें कि इससे पहले भी महाविद्यालय के सैंकडों छात्रों ने इस मामले को लेकर पुनहाना चौक पर जाम लगाया था और उसके बाद तत्कालीन एसडीएम प्रताप ङ्क्षसह को ज्ञापन सौंपा था और महाविद्यालय में लैक्चरारों के पदों को शीघ्र भरने की मांग की थी लेकिन उक्त समस्या का अभी तक भी कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके कारण छात्रों में रोष व्याप्त है।
महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी तो काफी समय से चल ही रही है। इस समय महाविद्यालय में लगभग एक हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,लेकिन छात्रों के हिसाब से यहां लैक्चरारों की कमी है। उन्होंने इस मामले से विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत कराया हुआ है।


