वार्षिक फेस्ट में आई बिजनेस संस्थान के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
आई बिजनेस इंस्टिट्यूट ने कोरौनक वार्षिक फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। आई बिजनेस इंस्टिट्यूट ने कोरौनक वार्षिक फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बिजनेस क्विज, ऐडमैडशो, डिबेट प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, लैट्स प्ले बिजनेस, फोटोग्राफी, एनीमेशन प्रेजेंटेशन, फेस पेंटिंग, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग, मनी मल्टीप्लेयर, इस फेस्ट की हाईलाइट रहे।

दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, बरेली के कॉलेज रौनकघ् को डेकेथलॉन, ओहमेक्स, बिरयानी इंजीनियर्स इत्यादि जैसी संस्थानों, इवेंट्स के स्पान्सर रहे। स्टेंडअप कॉमेडी और म्यूजिकल बैंड ने एस फेस्ट को और रंगीन बनाया।
इस अवसर पर संस्थान के सीईओ सुजीत रॉय ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों का सारभौमिक विकास होता है, संस्थान की तरफ से ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं।
इस अवसर पर सभी विजेताओं को और रनरअप को कैश प्राइज एवं सर्टिफिकेट्स से नवाजा गया।


