छात्र को चाकू दिखाकर लूट लिया गाड़ी व मोबाइल
गोलबाजार स्थित बीच बाजार में दुर्ग के छात्र के साथ लूट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर युवक की गाड़ी और मोबाइल लूट लिया

रायपुर। गोलबाजार स्थित बीच बाजार में दुर्ग के छात्र के साथ लूट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर युवक की गाड़ी और मोबाइल लूट लिया। पीडि़त युवक ने गोलबाजार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपितो की पहचान करने में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
लूट की यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के पास की है। बुधवार की रात पीडि़त युवक आजाद बंजारे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती बड़े भाई धनंजय बंजारे से मिलकर अपनी बहन के घर बांसटाल जा रहा था। इस दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के बगल वाली गली में दो अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और जबरदस्ती उसकी गाड़ी में बैठाकर कटोरा तालाब चलने के लिए कहने लगे।
युवक डर की वजह से उन्हें कटोरा तालाब तक ले गया। वहां पहुंचने के बाद बदमाशों ने युवक को श्याम नगर की ओर जाने वाले रास्ते में रुकवाकर चाकू दिखाकर उससे मोबाइल और गाड़ी लूट ली। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस थाने में जाकर लूट की वारदात की शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।


