शौचालय नहीं होने से बहु के मायके जाने की जिद्द
घर में टॉयलेट एवं मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय ना रहने के कारण वार्ड-37 शक्तिनगर केनाल रोड के पास रहने वाले गुप्ता परिवार की बहू एवं रोशन की धर्मपत्नी मायके में रह रही है

भिलाईनगर। घर में टॉयलेट एवं मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय ना रहने के कारण वार्ड-37 शक्तिनगर केनाल रोड के पास रहने वाले गुप्ता परिवार की बहू एवं रोशन की धर्मपत्नी मायके में रह रही है। बहू को घर में लाने के लिए शौचालय बनाने की मांग को लेकर गुप्ता परिवार के सदस्य कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के कार्यालय पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील से मुलाकात की और अपने परिवार की व्यथा को सुनाते हुए टॉयलेट बनवाने की गुहार लगाई। घर के पास स्थित खाली स्थल पर शौचालय का निर्माण करना चाहता है।
लेकिन निगम शौचालय बनाने के लिए परमिशन दे रही है। रहा कसर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था उसे भी केनाल रोड में बाधा पहुंचने के चलते तोड़ देने से पूरे परिवार के सदस्य को विवश एवं मजबूर होकर आईटीआई ग्राउंड में जाकर खुले में शौच करना पड़ता है। जिसके कारण बहू अपने मायके में रह रही है। मौके स्थल का निरीक्षण करने एवं परिवार के कलह क्लेश के संबंध में जानकारी लेने पर केवल उनका परिवार ही नहीं उस क्षेत्र के अधिकतर परिवारों के घर में शौचालय के अभाव के कारण खुले में शौच करने की बातें सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के समक्ष कही गई। देश भर में स्वच्छता और शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
सरकार लोगों को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।् घर में शौचालय न होने के कारण घर छोडक़र गई पत्नी को मनाने के लिए पति को पत्नी से ये वादा कारण पड़ रहा कि वो घर में बहुत ही जल्द शौचालय का निर्माण करवा देगा। नवविवाहिता जब विवाह के बाद जब ससुराल आई तो कुछ समय तक तो उसने सार्वजनिक शौचालय का उपयोग किया। सार्वजनिक शौचालय के तोड़ देने के उपरांत खुले में सूरज उगने से पहले शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ा जब नवविवाहिता को बर्दाश्त नहीं हुई तो वह ससुराल छोड़ कर मायके चली गई, हालंकि नवविवाहिता के इस कदम का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह के कदम से समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है।
समस्या से अवगत होने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घर-घर शौचालय का निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा और स्वच्छ भारत मिशन को पलीता करने वाले निगम के खिलाफ व वस्तु स्थिति से अवगत पीएमओ कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के नागेश्वर गुप्ता, बी एस गुप्ता, रमेश, रवि, रेणुका विश्वास, टी अपन्ना, लक्ष्मी, नीतू कोरी सहित मौजूद थे।


