Top
Begin typing your search above and press return to search.

खनन व शराब माफियाओं पर नकेल कसने की प्रशासन ने बनाई रणनीति

अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे

खनन व शराब माफियाओं पर नकेल कसने की प्रशासन ने बनाई रणनीति
X

ग्रेटर नोएडा। अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भूमाफिया व शराब माफिया का चिन्हीकरण करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, गैंगेस्टर एक्ट में भी कार्यवाही करते हुए उसमें निरुद्ध अभियुक्तों की संपत्ति को कुर्क कर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाए, अवैध खनन किसी भी थाना क्षेत्र में न होने पाए और न ही ओवरलोडिंग होने पाए खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।

थाना दिवस को और प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से सभी को निर्देशित किया गया कि जो जन शिकायतें पुलिस के अतरिक्त अन्य विभागों से संबन्धित है, उनका निराकरण तत्कालिक रूप से थाना दिवस में ही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता के व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे, थानों पर प्राप्त होने वाले पासपोर्ट एवं वेरीफिकेशन की जांच शीघ्र करके समय से भेजी जाय इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

तीन सवारी व बिना हेलमेट के दुपहिया वाहनों को व नई उम्र के लड़कों व विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों को चेक किया जाय और गलत पाए जाने पर विधिक कारवाही की जाय, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है रात्रि में गश्त में इस ओर विशेष ध्यान रखा जाय और पुरानी घटनाओं का सफल अनावरण किया जाय ,हुक्का बार पूरी तरीके से बंद किये जाय बिना अनुमति के कोई भी हुक्का बार नहीं चलने चाहिए और जिन पर अनुमति हो वो भी अनुमति की शर्तों का शतप्रतिशत पालन कराया जाय, 26 जनवरी के अवसर पर सभी होटल,ढाबों ,रेलवे स्टेशनों ,बस स्टैंड व मॉल्स की समय समय पर लगातार चेकिंग की जाय। महत्वपूर्ण व सरकारी संस्थानों की सुरक्षा हेतु सतर्क दृष्टि रखी जाए ।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it