लगातार तीसरे दिन उछला शेयर बाजार,सेंसेक्स 292 अंक ऊपर
सेंसेक्स 291.62 अंकों की तेजी के साथ 38,506.09 पर और निफ्टी 87.15 अंकों की तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ

मुंबई । देश के शेयर बाजारों में आज तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.62 अंकों की तेजी के साथ 38,506.09 पर और निफ्टी 87.15 अंकों की तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.02 अंकों की तेजी के साथ 38,316.49 पर खुला और 291.62 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 38,506.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,635.19 के ऊपरी स्तर और 38,238.27 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.14 अंकों की तेजी के साथ 13,940.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.98 अंकों की गिरावट के साथ 12,773.61 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.70 अंकों की तेजी के साथ 11,360.85 पर खुला और 87.15 अंकों या 0.77 फीसदी तेजी के साथ 11,428.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,462.35 के ऊपरी और 11,342.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (2.36 फीसदी), धातु (1.56 फीसदी), बैंकिंग (1.31 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.24 फीसदी) और बिजली (1.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (2.15 फीसदी), टेक (0.80 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (0.66 फीसदी) रहे।


