Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के दबाव में आ सकता है शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीन सप्ताह की मजबूती के बाद तेजी से बढ़ते कोरोना संकट के कारण आने वाले सप्ताह में दबाव देखा जा सकता है।

कोरोना के दबाव में आ सकता है शेयर बाजार
X

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीन सप्ताह की मजबूती के बाद तेजी से बढ़ते कोरोना संकट के कारण आने वाले सप्ताह में दबाव देखा जा सकता है।

आर्थिक गतिविधियाँ दुबारा शुरू होने से पिछले सप्ताह निवेशक लिवाल रहे जिससे बीएसई का सेंसेक्स करीब चार महीने बाद 36 हजार अंक के पार बंद होने में सफल रहा। यह लगातार तीसरा सप्ताह था जब शेयर बाजार में तेजी रही लेकिन पिछले दो-तीन दिन में देश में कोरोना वायरस के नये मामले जिस तेजी से बढ़े हैं, यदि यही क्रम जारी रहा तो आने वाले सप्ताह में बाजार की तेजी पर ब्रेक लग सकता है।

गत सप्ताह सेंसेक्स 850.15 अंक यानी 2.42 फीसदी की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 36,021.42 अंक पर पहुँच गया। सप्ताह के पहले दो दिन बाजार में गिरावट रही जबकि आखिरी के तीन दिन तेजी देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 224.35 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 10,607.35 अंक पर पहुँच गया।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों में निवेशकों का विश्वास जहाँ कम रहा वहीं छोटी कंपनियों में उन्होंने शुद्ध रूप से बिकवाली की। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 13,288.70 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.22 फीसदी की गिरावट में 12,603.02 अंक पर बंद हुआ।

समीक्षाधीन सप्ताह में सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि शेष छह के फिसल गये। एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक 6.55 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहा। इंडसइंड बैंक की 1.04 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की सभी कंपनियाँ साप्ताहिक बढ़त में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.44 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 3.35 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 1.76, बजाज फाइनेंस का 0.95, कोटक महिंद्रा बैंक का 0.94, एक्सिस बैंक का 0.81 और भारतीय स्टेट बैंक का 0.08 प्रतिशत चढ़ा।

एफएमसीजी क्षेत्र की सभी कंपनियाँ हरे निशान में रहीं। आईटीसी में 6.28 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.83 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 0.11 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई।

वाहन निर्माता कंपनियों के शेयर भी चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 5.71 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का 3.08 प्रतिशत और बजाज ऑटो का 2.27 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।

आईटी एवं टेक कंपनियों में टीसीएस में 3.94 फीसदी की बढ़त रही। सप्ताह के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 2.89 प्रतिशत, इंफोसिस का 1.93 प्रतिशत और टेक महिंद्रा का 1.06 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में टाइटन का शेयर 3.80 फीसदी, भारती एयरटेल का 3.71, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2.58, टाटा स्टील का 1.87, अल्ट्राटेक सीमेंट का 0.66 और एशियन पेंट्स का 0.52 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

आलोच्य सप्ताह में एनटीपीसी में सर्वाधिक 2.78 फीसदी की गिरावट रही। ओएनजीसी का शेयर 2.08 प्रतिशत, एलएंडटी का 1.87, पावरग्रिड का 0.78 और सनफार्मा का शेयर 0.64 प्रतिशत टूट गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it