Top
Begin typing your search above and press return to search.

दो दिन बाद बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार में गिरावट रही, लेकिन एशियाई बाजारों में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी निवेश धारणा में सुधार हुआ।

दो दिन बाद बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार
X

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में दो से जारी गिरावट का क्रम आज टूट गया और बीएसई का सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 31,685.75 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.30 अंक अर्थात् 0.71 फीसदी की बढ़त में 9,270.90 अंक पर बंद हुआ।

बढ़त के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार में गिरावट रही, लेकिन एशियाई बाजारों में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी निवेश धारणा में सुधार हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के साथ ही दूरसंचार और ऑटो समूहों की कंपनियों में भी निवेशकों ने खरीददारी की। कोविड-19 के मामले पिछले दो दिन में तेजी से बढ़ने के कारण एफएमसीजी समूह पर सबसे ज्यादा दबाव रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज फाइनेंस के शेयर पाँच प्रतिशत से अधिक चढ़े। एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गयी। आईटीसी के शेयर करीब छह फीसदी लुढ़क गये।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 11,480.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 10,701.31 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 124.12 अंक की तेजी के साथ 31,577.63 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। शुरुआती आधे घंटे में ही यह 31,158.75 अंक तक लुढ़क गया। हालाँकि थोड़ी ही देर बाद लिवाली ने जोर पकड़ा और लगभग पूरे दिन बाजार हरे निशान में रहा। दोपहर से पहले ही पाँच सौ अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 31,970.84 अंक को छूने में कामयाब रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी की बढ़त में 31,685.75 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,468 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इनमें 1,090 में लिवाली और 1,235 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 143 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।

निफ्टी 21.20 अंक की बढ़त में 9,226.80 अंक पर खुला और आरंभ में 9,116.50 अंक तक लुढ़कने के बाद 9,346.90 अंक तक चढ़ा भी। अंतत: यह 0.71 प्रतिशत ऊपर 9,270.90 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 के शेयर बढ़त के साथ और शेष 13 के गिरावट में बंद हुये।

एशियाई शेयर बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.76 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.13 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालाँकि जापान के निक्की में 2.84 फीसदी की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.24 फीसदी मजबूत हुआ।

बीएसई के समूहों में वित्त में सर्वाधिक 2.46 प्रतिशत की तेजी रही। दूरसंचार समूह का सूचकांक 2.30 प्रतिशत, बैंकिंग का 1.99, ऑटो का 1.78, बुनियादी वस्तुओं तथा रियलिटी दोनों का 1.15 और यूटिलिटीज का 1.02 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इनके अलावा सीडीजीएंडएस, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, धातु और बिजली समूहों में भी तेजी रही। एफएमसीजी समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 1.98 फीसदी लुढ़क गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 5.27 प्रतिशत चढ़े। बजाज फाइनेंस में 5.19 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 3.80, भारती एयरटेल में 3.45, आईसीअईसीआई बैंक में 3.19, हीरो मोटोकॉर्प में 3.16, एचडीएफसी में 2.49, एनटीपीसी में 2.38, बजाज ऑटो में 2.29, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.04, टाटा स्टील में 1.82, टेक महिंद्रा में 1.66, इंडसइंड बैंक में 1.60, पावरग्रिड में 1.38, ओएनजीसी में 1.02, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.48, भारतीय स्टेट बैंक में 0.32, मारुति सुजुकी में 0.17, एलएंडटी में 0.06 और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.04 प्रतिशत की तेजी रही।

आईटीसी का शेयर 5.81 प्रतिशत लुढ़क गया। हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.57 फीसदी, टीसीएस में 1.41, इंफोसिस में 1.19, टाइटन में 1.15, नेस्ले इंडिया में 0.63, एशियन पेंट्स में 0.49, सनफार्मा में 0.39, एक्सिस बैंक में 0.22 और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it