तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला
शहर के सबसे व्यस्ततम महावीर चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने 70 साल के साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया

राजनांदगांव। शहर के सबसे व्यस्ततम महावीर चौक में तेज रफ्तार ट्रक ने 70 साल के साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मुख्य पाइंट पर हुए इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ भी इक_ी हो गई, जो ट्रैफिक जवानों पर लापरवाही का आरोप लगाती रही, लेकिन इस बीच अपना बचाव करते हुए एक एएसआई ने पूरी गलती मरने वाले पर थोप दी, एएसआई ने कहा ट्रक ग्रीन सिग्नल पर ही थी, लेकिन साइकिल सवार रेड सिग्नल की दिशा में बढ़ गया और हादसे का शिकार हो गया। रेड सिग्नल पर लोगों को रोकने के लिए ही ऐसे जवानों को तैनात किया जाता है।
हादसा रविवार की दोपहर 1.30 बजे हुआ। पदुमतरा का रहने वाला 70 वर्षीय सोनऊ राम गेंड्रे घर के लिए राशन और सब्जी लेने शहर आए हुए थे। पूरी खरीदी कर वे साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे, तभी दुर्ग रोड की ओर से आ रही ट्रक ग्रीन सिग्नल मिलते ही खैरागढ़ रोड की ओर पूरी रफ्तार से मुड़ी और चौक पार कर रहे सोनऊराम को अपने पिछले चक्के में दबा दिया। हादसे में सोनऊ राम के सिर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से शव हटाया। सोनऊ राम की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने जब जवाब दिया कि बुजुर्ग की ही लगती थी, सिग्नल रेड होने के बाद भी वह साइकिल से चौक पार करने लगाए तब लोगों ने पुलिस जवानों पर ही लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने पूछा जब रेड सिग्नल क्रास कर रहे थेए तो रोका क्यों नहीं। मौजूद लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस केवल चालानी कार्रवाई करने के लिए ही चौक पर मौजूद रहती है।
सर्विस रोड में लगातार हादसे हो रहे है, हर हादसों में लोगों को ठोकर मारने व कुचलने वाली गाड़ी ट्रक ही रही है। हादसों के वक्त ट्रैफिक पुलिस सर्विस रोड के संकरे होने का भी हवाला देती है, लेकिन इस समस्या को पूरी तरह खत्म करने कोई ठोस कदम नहीं उठाती। सड़क संकरी होने के बावजूद भी ट्रकों को शहर के भीतर सर्विस रोड में इंट्री दी जाती है और इसी का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।


