विधानसभा अध्यक्ष ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा की
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के काम-काज की समीक्षा की

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने विधानसभा परिसर स्थित अपने कक्ष में कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के काम-काज की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पलारी विकासखंड के अंर्तगत ग्राम गिधपुरी और कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कटगी में 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का निर्माण कार्य योजना में शामिल कर स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह दोनों कार्य मार्च 2018 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि पलारी विकासखंड के रोहांसी क्षेत्र तथा बलौदाबाजार विकासखंड के डमरू क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित रहे इसके लिए ग्राम रोहांसी और डमरू में नए 33/11के.व्ही. उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है। इन दोनों स्थानों पर वाहन एवं गैंग की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड पलारी, बलौदाबाजार और कसडोल के ऐसे 15-15 ग्राम जहाँ पर तार पुराने तथा खराब हो चुके है का चिन्हांकन कर केबल लगाने का प्राकलन तैयार कर कार्यादेश जारी किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिकारियों से कहा कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां तार पुराने और खराब हो चुके है वहां पर भी केबल लगाने का प्रस्ताव तैयार करें ।
इसी प्रकार ट्रांसफार्मर बदलने का भी कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के 301 ग्रामों के 434 बसाहटों में 2288 मकानों को विद्युत विस्तार कर विद्युतीकृत किया जाना है, जिसमें से लगभग 1800 घरों का विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। यह कार्य फरवरी 2018 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत कसडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3500 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है।


